कोरिया। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के समीप ग्राम पंचायत सलका के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2023 24 शाला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2023 मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती अंबिका सिंह देव,संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र वेदांती तिवारी उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया बैकुंठपुर, श्रीमती सौभाग्यवती सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत बैकुंठपुर श्रीमती आशा महेश साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बैकुंठपुर श्रीमती जय मनी टोप्पो जनपद सदस्य बैकुंठपुर श्रीमती संगीता राजवाड़े शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश तिवारी, समिति के सदस्य प्रभु दयाल एक्का,मोहम्मद हुसैन, गणेश बहादुर सिंह, श्रीमती कृष्णा देवी, श्रीमती सुमित्रा सिंह, श्रीमती सुनीता ( सरपंच ग्राम पंचायत सलका) समस्त अभिभावक हाई सेकेंडरी स्कूल क़े प्राचार्य श्रीमती शशिबाला खलखो एवं समस्त स्टाफ श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती बिंदु पांडे, सुशील कुमार जयसवाल, सुश्री प्रियंजना तिर्की, श्रीमती दीपा देवी, प्रफुल्ल सलमान तिग्गा, श्रीमती शकुंतला सिंह, श्रीमती सोनम जायसवाल, विजय कुमार अजगल्ले, अभिषेक देवांगन, श्रीमती विमला श्याम उपस्थित थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं समस्त अतिथियों का स्वागत पश्चात छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं के द्वारा शैक्षिक सत्र 2022 23 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा 80त्न से ऊपर अंक प्राप्त करने विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर के सम्मानित किया गया बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण दी गई जिला शिक्षा कार्यालय बैकुंठपुर से विनय मोहन भट्ट जय नाथ बाजपेई विकास खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार वर्मा एवं सहायक विकास खंड अधिकारी देवेश जयसवाल उपस्थित थे।