कोरिया बैकुंठपुर। प्रतिवर्ष की भांति 5 सितंबर को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। डॉ. राधाकृष्णन दार्शनिक और शिक्षक, राजनेता भी रहे हैं। देश को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। शिक्षक, शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं। वे उच्च नैतिक मूल्यों को विद्यार्थियों के जीवन में उतारकर अच्छा नागरिक तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आशा है कि डॉ. राधाकृष्णन के पदचिन्हों पर चलते हुए देश और समाज को सकारात्मक दिशा देने में आगे भी शिक्षकगण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने कहा कि हमारे जीवन को ज्ञान से प्रकाशित कर हमें उन्नति के मार्ग पर अग्रसर करने वाले सभी गुरुजनों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व उनके चरणों में सादर नमन करते हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद,महामंत्री बृजवासी तिवारी, अनिल जायसवाल,चंद्रप्रकाश राजवाड़े,संगीता राजवाड़े, लक्ष्मी सिंह,रकीब बेगम, सुरेंद्र तिवारी, रामकृष्ण साहू, धीरज सिंह, विजय चक्रधारी, रामसाय सोरी, राजेश कुर्रे, याकुत शाह एवं अन्य लोग कांग्रेसजन उपस्थित रहे।