जांजगीर। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों से जुड़ी जिले की समस्याओं को लेकर अपर कलेक्टर एसपी वैद्य को ज्ञापन सौंपा। सर्वप्रथम हरियाली के प्रतीक पौधा देकर अधिकारी का स्वागत किए। पौधा को कलेक्ट्रेट परिसर में लगाने का आग्रह करते हुए उसके देखभाल का भी जिम्मा शिक्षक मोर्चा ने लिया। इसके बाद मांगों को रखते हुए बताए कि जिले के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की समस्या के निदान के लिए पूर्व में शिक्षक संगठनों व अधिकारियों की परामर्शदात्री समिति बनाकर प्रत्येक तीन माह में बैठक आयोजित किया जाता था, जिसे शिक्षक संवर्ग के अनेक समस्याओं का निदान किया जाता था, लेकिन विगत कुछ माह से यह बंद है। परामर्श दात्री समिति का गठन कर बैठक बुलाने के लिए आदेशित की जाए। जिले के अधिकांश हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्राचार्य के पद रिक्त हैं, जिससे इन स्कूलों में प्रभारी प्राचार्य का प्रशासनिक नियंत्रण सही ढंग से नहीं हो पाता, साथ ही उन्हें अपने विषय की पढ़ाई के साथ अन्य कार्य भी संचालित करना होता है। इसी प्रकार हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों में अन्य विषयो के व्याख्याता के पद रिक्त हैं। इससे जिले का परीक्षा परिणाम प्रभावित होता है। उत्कृष्ट जांजगीर को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से पद रिक्तता की जानकारी लेकर शीघ्र भर्ती पदोन्नति के लिए शिक्षा सचिव को प्रस्ताव भेजी जाए। शिक्षक एलबी संवर्ग का अप्रैल 2022 पुरानी पेंशन की योजना के अनुसार पीएएफ राशि की कटौती की जा रही है, लेकिन इसके लिए पासबुक का संधारण नहीं: किया जा रहा है। सभी डीडीओ को पासबुक संधारण के लिए आदेशित किया जाए। चुनाव कार्यक्रम एवं शासन के कई योजना संचालित होने के कारण इस वर्ष गर्मी में शिक्षक संवर्ग अपने मुख्यालय में उपस्थित थे, जिसके कारण से छुट्टी का उपयोग नहीं कर पाए हैं। उन्हें नियम के अनुसार अर्जित अवकाश स्वीकृत की जाए, शिक्षक एलबी संवर्ग के मृत्यु के बाद परिजनों को स्वत्वो का भुगतान समय सीमा पर नहीं मिल पाता है। इससे अभी तक हमारे जिले में एक भी एलबी संवर्ग के परिजनों का पेंशन प्रकरण का: समाधान नहीं हो पाया है।