
कोरिया बैकुंठपुर। राज्य शासन से लगातार संलग्नि करण निरस्त करने समय समय पर आदेश जारी होते हैं जिससे शिक्षा विभाग मे अध्ययन अध्यापन सुचारू रूप से संपादित हो सके लेकिन कोरिया जिले का हाल कुछ और ही है, यहाँ व्याख्याता भी छात्रा वास अधीक्षक बन कर सालों से आराम फरमा रहे है और हाई स्कूल, सेकेंडरी के बच्चे अपने विषय शिक्षक का इंतजार ही सालों से कर रहे। ताजा मामला हायर सेकेंडरी भखार का है जहा संस्कृत विषय के विद्वान व्याख्याता बसंत कुजूर सालों से छात्रा वास अधीक्षक के पद पर संलग्न है और विद्यालय के बच्चे विषय शिक्षक से दूर हैं। गौरतलब है की आदिवासी छात्रा वास आदिम जाति कल्याण विभाग संचालित करता है और वहा के प्रभारी शिक्षा विभाग के। अब देखना है की विभाग इनकी सुध कब लेता है।