
सक्ती। सक्ती रेलवे स्टेशन से शोभायात्रा निकालने से पहले शाम 7 बजे भोलेनाथ के आरती में सांसद कमलेश जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुन्दर अग्रवाल, पूर्व मंत्री नोवेल वर्मा, पूर्व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिगम्बर चौबे, बाबा राजेश शर्मा, शिव बारात समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू, मुकेष बंसल, मनीष कथुरिया, मारवाड़ी युवा मंच मुकेश अग्रवाल, गायत्री परिवार के महिला और पुरुष शामिल हुए। इसमें राठौर समाज ने भी भरपूर साथ दिया। शिव बारात की भव्य शोभायात्रा सभी क्षेत्रों के लोगों को उनके मिलन का जश्न मनाने और एकता का एक शक्तिशाली संदेश फैलाने के लिए एक मंच पर लाई।
शोभायात्रा की भव्यता बेजोड़ थी, क्योंकि इसमें पूरे भारत में स्थित बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों की झलक दिखाई गई। शिव बारात ने विविधतापूर्ण और समावेशी समाज का सार प्रस्तुत किया, जहां सभी समाज और मान्यताओं के लोग एक साथ मिलकर एक साझा विरासत का जश्न मनाते रहे।
शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू ने बताया कि शिव बारात ने बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों के महत्व को देखने का एक अनूठा अवसर भी प्रदान किया, जिनका हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। इनमें से प्रत्येक मंदिर को भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है और बारात में इन प्रतिकृतियों की उपस्थिति उनके पवित्र अस्तित्व की याद दिला दी। भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह केवल एक पौराणिक मिलन नहीं है बल्कि यह ब्रह्मांड में संतुलन बनाने के लिए दो विपरीत शक्तियों पुरुष और स्त्री के मिलन का प्रतिनिधित्व करता है। शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु।


























