कोरबा। एसईसीएल बगदेवा परियोजना में काम करने वाले कोयला कामगार एमटीके कार्यालय में हाजिरी लगाने के बाद सीधे मुहाने तक जाते हैं लेकिन शेड नहीं बनने के कारण कोयला कामगार बरसात के दिनों में पानी से भीग जाते हैं। इस समस्या को प्रबंधन के सामने रखते हुए कहा गया कि सिंघाली परियोजना की तरह यहां भी शेड लगाना जरूरी है। आईआर बैठक में उपस्थित अशोक सिंह, उपेंद्र सिंह, उदेश्वर नायक, अजीत सिंह, धनीराम साहू ने भी अन्य समस्याओं को प्रबंधन के सामने रखा। सिंघाली परियोजना से रमेश परिहार, श्यामसुंदर सिंह, संतोष साहू भी उपस्थित थे। इन्होंने अरदा मोड़ के निकट सडक़ पर लाइट लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मोड़ पर अंधेरा होने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। कई मवेशी भी दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। ढेलवाडीह परियोजना के संजय सिंह, चंद्रराम राठौर ने कालोनी में लाइट व्यवस्था को ठीक किये जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि कालोनी की समस्याओं को दूर किया जाना जरूरी है।
, टेंगनू राम, रामनारायण ने भी कई सुझाव दिए।