कोरिया बैकुंठपुर। कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुशार पूरे जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने हेतु जिले के अधिकारियों सहित सभी संकुल प्राचार्यों को हर माह संकुल के अधीनस्थ विद्यालयों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसी क्रम में शा. आ. क. उ. मा. वि. के संकुल प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता को विद्यालय निरीक्षण संबंधी संकुल केंद्र शा हाई स्कूल झरनापारा बी के अधीन संस्थाओं में से 30 जुलाई को शा. प्रा. शाला कदमनारा व शा. प्रा. शाला जोबापारा, 31 जुलाई को शा. पूर्व मा. शाला व प्राथमिक शाला जटासेमर ,01 अगस्त को शा. प्राथमिक शाला संबोधापारा व प्राथमिक शाला तेलाईधार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी स्कूलों के प्रधानपाठकों को अनिवार्य रूप से पाठ्यक्रम कलेण्डर के अनुसार शिक्षक दैनंदिनी तैयार कर अध्यापन कार्य करने के निर्देश दिए गए।साथ ही सभी आवश्यक पंजियों का संधारण,सभी बच्चों को बोलने, सीखने ,पढऩे , लिखने की गुणवत्ता, शौचालय व परिसर की साफ सफाई ,पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्धता,मीनू के अनुसार ही मध्यान्ह भोजन बच्चों को देना,निर्धारित समयानुसार शिक्षको की विद्यालय में उपस्थिति,प्रिंट रिच वातावरण वाल पेंटिंग्स ,एवम शैक्षणिक कार्यों का निरीक्षण किया गया।ततपश्चात प्रधानपाठक सहित सभी शिक्षकों को शासन के मंशानुरूप विद्यालय हित मे उत्कृष्ट कार्य करनें के आवश्यक सुझाव सहित दिशानिर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान शा प्राथमिक शाला तेलाईपारा के कक्षा 02 से 05 तक के बच्चों का हिन्दी, अंग्रेजी विषय का बिना रुके पढऩा व गणित संबंधित जानकारी पूछने पर उनका शैक्षणिक ज्ञान बेहतर पाया गया।