जांजगीर – चांपा । जिला मुख्यालय जांजगीर का महानगरों की तरह विकास हो सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके तहत शहर के अव्यवस्थित चौक चौराहों, मुख्य मार्गों को विकसित किया जाएगा। वहीं शहर की सपुाई को लेकर स्वच्छ जांजगीर शहर की योजना तैयार की गई है। इसके तहत पुराना नगर पालिका, एसबीआई बैंक के सामने पुराना एडीएम बंगला और डीईओ कार्यालय के रिक्त स्थानों पर निर्माण कार्य कराए जाएंगे। इस योजना को मूर्तरूप देने शनिवार को जनप्रतिनिधियों, नागरिकों के साथ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी एवं एसपी विजय कुमार अग्रवाल ने कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक कर चर्चा की। बैठक में प्रशासन द्वारा शहर के व्यवस्थित विकास के लिए तैयार की गई योजना का प्रस्तुतीकरण कर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से सुझाव मांगे गए। ज्ञात हो कि पिछले दिनों कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने नगर भ्रमण के दौरान शहरी व्यवस्था के लिए दैनिक सब्जी बाजार, पार्किंग तथा सर्व सुविधायुक्त चौपाटी की आवश्यकता को महसूस कर इसकीं प्लानिंग के निर्देश दिए थे। जिस पर रायपुर में नालंदा और एयरपोर्ट के लिए नक्शा तैयार करने वाले आर्किटेक्ट के द्वारा प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत पुराना नगर पालिका भवन, सीमार्ट और शहीद स्मारक परिसर को व्यवस्थित किया जाएगा। लोगों की सुविधा के लिए यहां सर्वसुविधायुक्त व्यवसायिक काम्पलेक्स के साथ ही गार्डन का निर्माण किया जाएगा। यहां नीचे व ऊपरी तल में 24- 24 दुकान निर्माण कराए जाएंगे। कचहरी चौक में बेतरतीब खड़े आटो के लिए स्टैंड की व्यवस्था होगी। लोगों को यहां खाने पीने की चीजें उपलब्ध हो सकेंगी। इसके अलावा इस परिसर में एक पर्यटन सूचना केंद्र भी बनाया जाएगा। जहां लोगों को जिले के पर्यटन और पुरातत्विक स्थानों की जानकारी मिल सकेगी। सी-मार्ट परिसर ही धरना प्रदर्शन के लिए आरक्षित रहेगा। इस परिसर में सामुदायिक शौचालय की तरह सुविधायुक्त एक प्रसाधन कक्ष का भी निर्माण कराया जाएगा। बैठक में ऐतिहासिक विष्णु मंदिर पहुंच मार्ग में जिला सहकारी बैंक के सामने बाल मंदिर परिसर में संचालित मछली मार्केट को मतस्य विभाग द्वारा निर्मित हाईजेनिक पिुश मार्केट में स्थानांतरित करने के निर्देश कलेक्टर ने एसडीएम और नगर पालिका सीएमओ को दिए। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढेवाल, अजा आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, कृषि उपज मंडी नैला के अध्यक्ष व्यास नारायण कश्यप, दिनेश शर्मा, इंजी. रवि पांडेय, देवेश सिंह, डा. परस शर्मा, संतोष शर्मा, रफीक सिद्दकी, विवेक सिसोदिया, अमर सुल्तानिया सहित पार्षद एवं नागरिक उपस्थित थे। म्यूजियम का भी होगा निर्माण कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने नगर के पुरातत्विक महत्व को देखते हुए संग्रहालय सहित नागरिकों की मंशानुरूप बनाये गए योजना को समय सीमा में पूर्ण करने की बात कही। कलेक्टर ने किये जा रहे स्वच्छता के कार्यों को तेज करने एवं नागरिकों से स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने ऐसे दुकानदार जो दुकान के सामने कचरा फेंक देते हैं ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। पुूड प्लाजा और चौपाटी का होगा निर्माण डीईओ कार्यालय के रिक्त स्थान पर फुड प्लाजा और चौपाटी बनाया जाएगा। इस परिसर में व्यवस्थित पार्किंग के साथ ही दुकानों का निर्माण कराया जाएगा जो मुख्य मार्ग में सड़क के दोनों ओर लगने वाले ठेला खोमचा चलाने वालों को आवंटित किया जाएंगे। लोगों को खाने पीने की चीजें उपलब्ध हो सकेंगी। लोग यहां आराम से परिवार के साथ बैठकर गढ़कलेवा और मिलेट्स से व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। पार्किंग के साथ ही व्यवस्थित सब्जी मार्केट जिला प्रशासन ने एसबीआई के सामने खाली पड़े पुराना एडीएम बंगला के पास सर्वसुविधायुक्त सब्जी मार्केट निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इस परिसर के नीचे तल में लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। वहीं ऊपरी तल में सब्जी विक्रेताओं के लिए दुकान बनाए जाएंगे। जिसे छोटे, मध्यम और बड़े व्यापारियों को आवंटित किया जाएगा। इस दुकान में आलू प्याज जैसे सूखे सामानों को रखने के लिए स्टोरेज की भी व्यवस्था रहेगी। सामानों के लोडिंग अनलोडिंग का कार्य परिसर के पिछले हिस्से में होगा। कचहरी से बीटीआई चौक तक व्यवस्थित सड़क जिला प्रशासन द्वारा शहर को व्यवस्थित रूप देने जो प्लान तैयार किया गया है उसमें कचहरी चौक से बीआई चौक विवेकानंद मार्ग में आवागमन के लिए सुगम सड़क बनाया जाएगा और पर्याप्त रोशनी के लिए लाइट लगाए जाएंगे। पैदल चलने वालों के लिए सड़क के दोनों किनारे पर फुटपाथ बनाए जाएंगे।