तमिलनाडु 04 फरवरी। पुलिस ने श्रद्धालुओं के थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर जाने पर रोक लगा दी है।चूंकि विभिन्न धर्मों के लोग सोशल मीडिया पर थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी के बारे में अपने विचार और मांगें अपलोड कर रहे हैं, इसलिए हिंदू संगठनों की ओर से मंगलवार (4 फरवरी) को थिरुपरनकुंद्रम मंदिर के सामने विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की गई। पुलिस विभाग ने इसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया। इस संबंध में दो अलग-अलग धर्मों के लोगों के बीच असामान्य स्थिति की संभावना को देखते हुए पीएनएसएस अधिनियम की धारा 163 और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत मदुरै जिले और मनकापुरा क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू की गई। इसमें कहा गया कि यह निषेधाज्ञा 4 फरवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। ऐसे में श्रद्धालुओं के आज (4 फरवरी) एक दिन के लिए थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर जाने पर रोक लगा दी गई है। उन्हें पहाड़ी पर स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर और सिकंदर दरगाह में जाने पर रोक लगा दी गई है।