कोरबा। एसईसीएल कोरबा पूर्व केन्द्रीय कर्मशाला के श्रमिक संगठन के सदस्य बैठक लेकर आगे की रणनीति तैयार करेगेंं। सण्डे ड्यूटी में कटौती के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके पहले भी संडे ड्यूटी में कटौती हुई थी। पूर्व सांसद डा. बंशीलाल महंतो के पास जाकर संडे ड्यूटी में बढ़ोत्तरी करा रही थी। दूसरी बार वें सांसद अरूएा साव से भी मिले थे। यहां के दिलीप सिंह बी आर सुमन,भागवत साहू, अजय सिंह, राजेश पाण्डेय, राजेन्द्र यादव, दादूलाल राठौर,का मानना है कि संडे ड्यूटी के लिए रणनीति बनाने की जरूरत है। आने वाले दिनों में विचार विमर्श किया जाएगा ।