जांजगीर चांपा । प्रदेश में किसान को धान बेचने में हो रही समस्याएं एवं सरकार के किसान विरोधी रवैए को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार एवं संगठन प्रभारी महामंत्री के आदेश पर जिला किसान कांग्रेस द्वारा आज 17 दिसंबर को जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन सिवनी धान खरीदी केंद्र के सामने किया गया ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दू धर्म में संकल्प सबसे बड़ा होता है , उसको भी प्रदेश की भाजपा सरकार झूठा साबित कर रहा है और किसानों को अपने धान बेचने एवम उसकी कीमत पाने के लिए अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , यही नही अपितु प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद लगातार सभी वर्ग परेशानियों से जुझ रहा है । धरना प्रदर्शन को किसान कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी विनोद शुक्ला , जिला कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष देवकुमार पाण्डेय, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कमल काका साव , जगदीश जाटवर , पवन कश्यप , सुनील राठौर ने भी संबोधित कर किसानों की समस्याओं को बताया । इस अवसर पर सत्यप्रकाश मुन्ना सिंह पार्षद , वरिष्ठ कांग्रेसी , राजू लाठिया,संतोष रत्नाकर,सिद्धेश्वर, राजकुमार यादव पच शिवानी, बलराम प्रधान,कामेश ताम्रकर, उमेश यादव, सरोज यादव,सहित समस्त किसान उपस्थित रहे ।