
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में भी संविधान पर प्रहार ही पक्ष-विपक्ष के बीच सियासी लड़ाई का मुख्य मुद्दा बनेगा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इसके पुख्ता संकेत दे दिए हैं। कर्नाटक के बेलगावी में मंगलवार को जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली से कांग्रेस इसकी सियासी सरगर्मी की नए सिरे से शुरूआत करेगी। वहीं बजट सत्र से ठीक पहले मध्य प्रदेश के महू में बाबा साहब आंबेडकर की जन्म भूमि पर 27 जनवरी को मेगा रैली के जरिए संवैधानिक संस्थाओं पर भाजपा-संघ के कब्जा कर लेने के अपने राजनीतिक विमर्श के दावों को पार्टी धार देगी। दोनों रैलियों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी का शीर्ष नेतृत्व हिस्सा लेगा। कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने शीत सत्र के दौरान राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए सोमवार को इसका साफ संकेत दे दिया।