
जांजगीर-चाम्पा। बोड़सरा के वर्तमान सरपंच अरूण राठौर जब सिवनी में सरपंच था। तब भी करोड़ों रूपये का घालमेल किया था। बोड़सरा के वोटर लिस्ट में नाम लिखवाने से पहले ग्राम पंचायत सिवनी के खाते में जितनी भी राशि थी उसे अनाप शनाप बिल बाटकर निकाल लिया यहां तक सिवनी में सचिव नवधे यादव ने अपने बेटे नवनीत कुमार यादव के नाम पर भी सामम्री बिल भुगतान के नाम पर 1 लाख 50 हजार रूपये का चेक काटा हैं इसके अलावा सिवनी में जाते-जाते अमन कुमार राठौर के नाम साढ़े तीन लाख, विधायक मद से सीसी रोड निर्माण के नाम पर पांच लाख सहित तकरीब 50 लाख रूपये का फर्जी बिल निकाल लिया हैं। इसके काले कारनामें की फाईल परत दर परत खुल रही हैं। इसकी शिकायत एसडीएम के पास सबूत सहित सोमवार को की जाएगी। इसके लिए ग्रामीण सहित अन्य लोग भी शामिल होंगे। बड़ी बात यह हैं कि पंचायत का सचिव सरकारी आदमी हैं, इसे तो कम से कम अपने पद व गरिया का ख्याल करना चाहिए सचिव नवधे यादव ने भी सरपंच अरूण राठौर का काला कारनामा करने के लिए भरपूर साथ दिया। यही वजह हैं कि नवधे यादव ने अपने बेटे नवनीत कुमार यादव के नाम से डेढ़ लाख रूपए का चेक काट दिया। जब कि पंचायती राज अधिनियम में किसी भी सरपंच व सचिव को अपने बात पिता बेटे पत्नी सहित अन्य रिश्तेदारों के नाम पर चेक नहीं काट सकता ऐसे में उसके खिलाफ पंचायती राज अधिनियम की धाना 40 के तहत पद से पृथक किया जा सकता हैं।