
घूमन्तू पशुओं को पहनाया जा रहा है रेडियम बेल्ट
कोरिया बैकुंठपुर। सडक़ों में मवेशियों के बैठने या विचरण करने से सडक़ दुर्घटना होने की आशंका बनी होती है। कई पशुपालको द्वारा सडक़ों में अपने मवेशियों को छोड़ देते हैं, जिससे दुर्घटना होने के साथ यातायात भी प्रभावित होते हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए विगत दिनों जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने पशुपालन विभाग, नगरीय निकाय, जनपद कार्यालयों के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सडक़ों व चौक-चौराहे से मवेशियों या विचरण करने वाले घुमन्तू पशुओं को तत्काल हटाया जाए। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा, बैकुंठपुर, जनपद कार्यालय, पशुपालन विकास विभाग के समन्वित प्रयास से देर रात तक सडक़ों, चौक-चौराहे से पशुओं को हटाया जा रहा है। विभागों के समन्वित प्रयासों से बैकुंठपुर, शिवपुर- चरचा, खरवत, ओडग़ी, जमगहना, बिशुनपुर, फूलपुर, डुमरिया, पटना, भौंडी आदि स्थानों से गुजरने वाली नेशनल हाइवे 43 से पशुओं को हटाने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसके अलावा शिवपुर- चरचा पुलिस थाना, बस स्टैंड, स्कूलपारा से कलेक्ट्रेट होते हुए खरवत चौक, जूनापारा, खुटहनपारा, पुराना बस स्टैंड, रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल, तलवापारा, ओडग़ी नाका, घड़ी चौक, शिवमन्दिर आदि स्थानों से करीब 335 पशुओं को विस्थापित किया गया। सडक़ों में घूमने वाले पशुओं के पशु मालिकों को विभाग द्वारा चिन्हांकन कर उन्हें समझाइस भी दी जा रही ताकि पशुओं को सडक़ों पर न छोड़े। समझाने के बावजूद ऐसे लापरवाह पशुपालको के खिलाफ आर्थिक जुर्माना भी वसूली की जा रही है। पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सडक़ों, चौक-चौराहे पर मवेशियों, पशुओं को छोडऩे वाले पशुमालिकों से 2300 रुपए जुर्माना भी वसूली की गई है। इसके अलावा 84 से अधिक घुमन्तू पशुओं को रेडियम बेल्ट भी पहनाया गया है। कलेक्टर श्री लंगेह ने पशुपालको से अपील की है कि मवेशियों, पशुओं को सडक़ों पर बिल्कुल न छोड़े। उन्होंने वाहन चालकों से कहा है कि वाहन बेहद सावधानी पूर्वक चलाएं।