नियमों के विपरीत किया जा रहा है कार्य
जांजगीर नैला । नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला अंतर्गत कचहरी चौक से लेकर नेताजी चौक के मध्य सडक़ की दोनों तरफ लग रहे पेवर ब्लॉक महज दिखावा ही लगाया जा रहा है जहां ठेकेदार द्वारा ठेका नियमों का उल्लंघन करके काम किया जा रहा है तो वहीं नगर पालिका परिषद के ना तो अधिकारी को फुर्सत है इस ओर झांक ले और ना ही उप अभियंता को इससे कोई लेना-देना है। नतीजा यह है कि मनमौजी तरीके से ठेकेदार सडक़ किनारे पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है यह कितना दिन टिकेगा यह कह पाना भी मुश्किल है। यहां पर यह बताना आवश्यक है कि जांजगीर नगर के कचहरी चौक से लेकर नेताजी तक सडक़ का चौड़ीकरण विगत दिनों किया गया है जिसमें सडक़ के दोनों तरफ नए डामरीकरण का कार्य कराया गया है। वहीं नाली का निर्माण कर लोगों को व्यवस्थित सडक़ देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत डामरीकरण सडक़ एवं नाली के बीच की दूरी में नगर पालिका द्वारा पेवर ब्लाक लगाने का एस्टीमेट बनाया गया था जिसका कार्य आदेश संबंधित ठेकेदार को दिया गया है परंतु ठेकेदार द्वारा ठेका शर्तों का पालन किए बगैर उक्त स्थान पर आनन फानन में पेवर ब्लॉक लगाकर काम पूरा किया जा रहा है।उक्त गड्ढे में केवल रेत डालकर इस कार्य को किया जा रहा है जबकि इसके ऊपर रोलर चलाकर इसे दबाना आवश्यक था, ताकि पूरी तरह से रेत बैठ जाए जिसके ऊपर पेवर ब्लॉक लगाया जा सके।लेकिन यहां रोलर चलाना तो दूर उक्त रेट में धूरमुस तक नहीं चलाया गया है केवल रेत को बराबर करके इसे लगाया जा रहा है। नतीजा यह है कि पेवर ब्लॉक लगने के कुछ समय बाद यह वाहनों की आवाजाही से यह उखड़ जाएगी। यह कार्य छोटा जरूर है किंतु गुणवत्ता की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण जरूर नजर आता है जिसे नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को खड़े होकर के कार्य कराया जाना चाहिए। परंतु सब लोग ठेकेदार के ऊपर ही कार्यों की गुणवत्ता को छोड़ दिए हैं तथा किसी को इस कार्य से कोई लेना-देना नहीं है जबकि इस चौड़ीकरण के कार्य में तथा नाली निर्माण, पेवर ब्लॉक कार्य मे नगर पालिका ने करोड़ों रुपए इस कार्य में लगा रही है। लेकिन उदासीन जनप्रतिनिधि एवं लापरवाह इंजीनियर एवं अधिकारियों के कारण नगर पालिका का यह कार्य गुणवत्ता विहीन होने के कारण टिकाऊ नहीं है । आखिर क्या कारण है कि ठेकेदारों के कार्यों का निरीक्षण एवं निगरानी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि नहीं करते शायद उन्हें अपने कमिशन कम हो जाने का डर सता रहा है बहरहाल नगर पालिका के इस गुणवत्ता विहीन पेपर ब्लॉक के कार्यों में घोर लापरवाही की जा रही है जिसका जांच उच्च स्तरीय किया जाना आवश्यक है । इस निर्माणकार्य के एक-दो महीने के अंदर ही इसका धसना एवं उखाडऩा निश्चित जान पड़ता हैजिस ओर नगर के जिम्मेदार बड़े अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है।