बलरामपुर। सडक़ हादसे में पिछले मंगलवार की रात अंबिकापुर से सात किलोमीटर दूर कार व ट्रक की टक्कर में बलरामपुर जिले के एक समिति प्रबंधक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा समिति प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज अंबिकापुर के निजी अस्पताल में चल रहा था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार बलरामपुर रामानुजगंज जिले से समिति प्रबंधक हाईकोर्ट गए थे। जहां से वे वापस आ रहे थे इसी दौरान बलेनो कार में महाराजगंज समिति प्रबंधक दीपक मिंज अपने साथी चांदो समिति प्रबंधक फिरोज अंसारी के साथ था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से पिछले मंगलवार की जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे मौके पर ही दीपक मिंज की मौत हो गई। वहीं फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अंबिकापुर के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान आज उनकी आज मृत्यु हो गई।हाईकोर्ट गए समिति प्रबंधकों ने बताया कि जिला खाद्य अधिकारी के द्वारा लगातार भारी दबाव सभी समिति प्रबंधकों पर बनाया जा रहा था। समिति प्रबंधकों ने बताया कि उठाव जीरो हो चुका था परंतु लंबे समय तक उठाव नहीं होने कारण सभी बोरा में सूखत एक किलो से तीन किलो हो गया था। जिसकी भरपाई के लिए जिला खाद्य अधिकारी के द्वारा लगातार दबाव किया जाता था जिसका कारण हम लोग हाईकोर्ट गए थे।