जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर शहर की सडक़ों पर व्यापारियों द्वारा निकाले गए सामानों को समेटने पुलिस व राजस्व विभाग के साथ नगर पालिका की संयुक्त टीम निकली। इस दौरान सडक़ किनारे रखे दुकानों के फ्लैक्सी, बोर्ड स्टैण्ड व सामानों को जब्त किया गया है।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय जांजगीर में मुख्य मार्ग पर कब्जा कर दुकान लगाने वाले एवं अवैध तरीके से फोल्डिंग लगाने वालों पर कार्यवाही को लेकर संयुक्त टीम मुस्तैद हो गई है। बुधवार 31 जुलाई को नगर पालिका राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा जिला मुख्यालय जांजगीर के कचहरी चौक, नेताजी चौक, शारदा चौक जांजगीर, नैला र रोड सहित अन्य जगहों पर मुख्य मार्ग पर दुकान लगाकर रास्ता जाम न करने वालों पर कार्यवाही की गई है। वही उनके सामानों को भी जप्त किया गया है। बुधवार को नगर पालिका प्रशासन जिन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडे, जांजगीर तहसीलदार राजकुमार मरावी एवं पुलिस विभाग से थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी एवं स्टाफ के साथ यातायात पुलिस की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई करने निकली थी। इस दौरान सडक के दोनों ओर व्यापारियों द्वारा निकाले गए सामानों की जब्ती बनाई गई। उक्त अधिकारियों द्वारा पक्षपात पूर्ण कार्रवाई भी की गई। जो व्यापारी अपने फ्लेक्सी को दुकान के अंदर कर लिए थे उन्हें भी जप्त कर लिया गया जबकि कई ऐसे स्टैंड अभी भी गड़े हैं जिनसे लोगों को जान का खतरा बना हुआ है। इसे नहीं हटाया गया।
सडक पर निकाले गए व्यापारियों के सामान और उनके बोर्ड फ्लैक्सी को हटाने की कार्रवाई के दौरान अफसरों की टीम पर पक्षपात के आरोप भी लगे। शहर के कचहरी चौक और नेताजी चौक के बीच हुई कार्रवाई पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कुछ व्यापारियों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की। उनका सीधे शब्दों में कहना था कि पूर्व में नाप जोख करके जो अवैध निर्माण तोड़े गए थे। उसे मापदंड का पालन होता है तो अधिकांश लोगों के छज्जा व सीढ़ी टूटेंगे। इसके अलावा सामने लगे अस्थायी बोर्ड व बाहर रखे सामानों को जब्त किया जा रहा है, जबकि स्थायी बोर्ड व अन्य निर्माण कार्यों के लिए कोई नाप जोख का मापदंड नहीं है।
वहीं बाहर लगे उनके दुकान के नाम वाले बोर्ड स्टैण्ड, फ्लेक्सी को भी जब्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान अफसरों की टीम के साथ पुलिस फोर्स व नगर पालिका का अमला ट्रैक्टर लेकर चलते रहा। जहां कही सडक़ किनारे अतिक्रमण के दायरे में सामान बोर्ड रखे थे, उन्हें जब्त करके ट्रेक्टर में भरा जाता। शाम के समय हुई इस कार्रवाई को लेकर पूरे समय व्यापारियों के बीच नोक झोक होती रही परंतु अधिकारियों द्वारा चेहरा देखकर कार्रवाई किए जाने की बातें सामने आई है।