कोरिया। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के बाजार पारा में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण की समस्या के कारण क्षेत्र के निवासियों ने कलेक्टर कोरिया से न्याय की गुहार लगाई है। बैकुंठपुर के बाजार पारा मुख्य मार्ग पर से अतिक्रमण हटाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। बाजार पारा के निवासियों ने गुरुवार के दिन कोरिया कलेक्टर को सामूहिक हस्ताक्षर कर आवेदन सौंपा है। आवेदन में वार्ड क्रमांक 13 के निवासियों के साथ पार्षद ने भी अपने हस्ताक्षर किए हैं। स्थानीय निवासियों ने मुख्य मार्ग पर लगने वाले मनिहारी दुकानों को बाजार पारा में ही बने पौनी पसारी सैड में शिफ्ट करने तथा सब्जी और मांस मछली की दुकानों को मंडी में खाली पड़े स्थानों पर शिफ्ट करने की मांग की है। स्थानीय निवासियों ने पत्र में अपनी कई प्रकार की दिक्कतों के बारे में भी लिखा है। स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया है कि बाजारपारा मुख्य मार्ग पर रोजाना लगने वाले इस बाजार में व्यापारियों के द्वारा शाम को भी अपने सामानों का ग_ा बनाकर और सड़क किनारे ही त्रिपाल लगाकर छोड़ दिया जाता है जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है। वही व्यापारियों पर गंदगी फैलाने कुएं में गंदगी करने तथा कहीं भी मूत्र विसर्जित करने जैसे आरोप भी लगाए गए। निवासियों का कहना है कि पूर्व समय में बाजार को उचित स्थान पर सुव्यवस्थित करने के लिए शासन द्वारा एक आध बार कार्यवाही तो हुई परंतु उससे किसी प्रकार का समाधान नहीं निकला हर बार की तरह मोहल्ले के निवासियों और इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों की परेशानी आज भी बनी हुई है। पत्र में कुमार चौक से बिजली ऑफिस तक वन वे रूट होने के कारण सड़क किनारे बाजार लगाए जाने से आए दिन ट्रैफिक जाम होने की समस्याओं को भी गिनाया गया है। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र के आसपास कई रहवासी कॉलोनी बसी है जहां के लोगों का आना जाना भी इसी सड़क से होता है ऐसे में किसी इमरजेंसी के दौरान लोग इस सड़क से गुजरने में भी कतराते हैं। ऐसे में एंबुलेंस या किसी अन्य वाहन के लिए इस सड़क से जाने में परेशानी है। सड़क पर कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं हाल ही में एक ट्रक द्वारा कार को टक्कर मारने तथा हादसे में दो लोगों की मौत होने की भी खबर सामने आई थी। स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर से उक्त परेशानी से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।