अकलतरा। नगर के थाना रोड व मस्जिद रोड की मरम्मत नहीं होने पर पहले वार्ड के लोगों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी। अधिकारियों से गुहार लगाई फिर भी उस पर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में अब वार्ड के लोगों ने चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया है और इसके लिए बैनर भी लगा दिया है। नगर विकास समिति के पदाधिकारियों ने वार्ड के लोगों की बैठक लेकर रोड की मरम्मत कराने की मांग करते हुए 12 अप्रैल को एसडीम, सीएमओ व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद भी जिला प्रशासन के पहल नहीं करने पर नगर के थाना रोड व मस्जिद रोड में रहने वालों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की जानकारी देने वाला बैनर कई जगहों पर लगाया है। मांगों पर पहल अधिकारियों द्वारा नहीं करने से वार्ड के लोगों में रोष व्याप्त होने के साथ वार्ड के लोग गड्ढों से युक्त सड़क में आगमन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। क्रांति माखीजा ने बताया थाना रोड एवं मस्जिद रोड की दुर्दशा हो गई है। अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई भी पहल नहीं करने पर वार्ड के लोगों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। सड़क गड्ढों में तब्दील नगर विकास समिति के संतोष अग्रवाल ने बताया कि थाना रोड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिजली विभाग कार्यालय, पुलिस थाना, शासकीय महाविद्यालय, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, आत्मानंद स्कूल एवं अन्य स्कूल संचालित होने के साथ-साथ मस्जिद रोड में स्टेशन पहुंच मार्ग होने से सड़क में दिनभर लोगों को आना-जाना लगा रहता है। सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। नगर पालिका परिषद द्वारा सड़क मरम्मत एवं नवनिर्माण का नहीं कराया जा रहा है।