चांपा। अंतर्राष्टंीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब्स इंटरनेशनल कीस्थानीय इकाई लायंस क्लब चांपा की सत्र 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह शनिवार 1 जुलाई को रात्रि 8 बजे से लायंस क्लब भवन में आयोजितकिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि द्वितीय वाईस डिस्टिंक्ट गवर्नर लायन विजय अग्रवालथे। शपथ ग्रहण अधिकारी रीजन चेयरमेन रीजन-डेजी लायन पवन शर्मा तथा विशिष्टअतिथि पूर्व डिस्टिंक्ट गवर्नर लायन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल एवं जोन चेयरमेन लायनसुरेन्द्र डडसेना थे।सर्वप्रथम अतिथियों सहित लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल तथा सचिवलायन रामप्रपन्न देवांगन को मंचसीन किया गया। अध्यक्ष द्वारा सभा प्रारंभ करने की ाोषणा पश्चात अतिथियों ने माँ सरस्वती एवंज लायन मेल्विन जोंस की प्रतिमा के समक्षदीप प्रज्जवलन किया। ध्वज वंदना लायन संतोष कुमार सोनी द्वारा किये जाने के बाद विश्वशांति हेतु आधे मिनट का मौन रखा गया। अतिथियों का स्वागत बुके भेंटकरएवं पुष्पहार पहनाकर किया गया। इसके पश्चात अपने स्वागत भाषण में लायंस क्लब अध्यक्षलायन राजेश अग्रवाल ने लायंस क्लब अध्यक्ष के रूप में चार वर्षों तक उन्हें सेवा काअवसर दिये जाने के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि इस दौरान विश्वव्यापी कोरोनासंक्रमण के चलते लोगों को काफी कष्ट उठाना पड़ा, लेकिन इस दौरान भी लायंसक्लब चांपा द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर निरंतर जरूरतमंदों के लिए भोजन कीव्यवस्था कई दिनों तक की गई। अपने सचिवीय प्रतिवेदन में लायन रामप्रपन्नदेवांगन ने वर्ष भर की सेवा गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसके बाद शपथग्रहण अधिकारी लायन पवन शर्मा ने क्लब में प्रवेश करने वाले दो नवीन सदस्योंराजेश अग्रवाल 1/4के.सी.1/2 एवं वासुदेव देवांगन को विधिवत शपथ दिलायी। इसकेबाद उन्होंने लायंस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन एवं उनकीनवीन सत्र 2023-24 की कार्यकारिणी को विधिवत शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण अधिकारीलायन पवन शर्मा ने अपने आशीर्वचन में लायन सदस्यों का आव्हान किया कि लायनवादके जिन क्षेत्रों में हम पिछड़ रहे है उनकी ओर ध्यान देते हुए पुन: लियो क्लबकी स्थापना का प्रयास करें। इस मौके पर पूर्व डिस्टिंक्ट गवर्नर लायन डॉ. व्ही.के. अग्रवाल तथा लायन राजेश अग्रवाल1/4के.सी.1/2 का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया।क्लब द्वारा डॉक्टर्स डे एवं सी.ए. डे के अवसर पर लायन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल, लायनडॉ. के. पी. राठौर, लायन डॉ. व्ही. एन. बिरथरे, लायन डॉ. जी. पी. दुबे, लायनडॉ. योगेन्द्र शर्मा, लायन डॉ. श्रीमती शरद बिरथरे तथा सी.ए. लायन सुरेशअग्रवाल का सम्मान पुष्पगुच्छ एवं पौधा भेंटकर किया गया। साथ ही लायंस इंग्लिशहायर सेकेण्डंी स्कूल में इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालेविद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।अतिथियों ने इस दौरान लायंस स्कूल की वार्षिक पत्रिका ”द स्टेप्स वाल्यूम – 20”का विमोचन किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व डिस्टिंक्ट गवर्नर लायन डॉ. व्ही. के.अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में लायंस क्लब चांपा के सेवा भावी कार्यों कीसराहना करते हुए कहा कि इस क्लब का शुमार डिस्टिंक्ट के अच्छे क्लबों में होताहै जिसमें कोरोना संक्रमण काल के दौरान जरूरत मंदों के लिए संक्रमण की चिंताकिये बगैर भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंनेनवनिर्वाचित क्लब अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन से सभी सदस्यों को साथ लेकर सेवाकार्य करने की सलाह दी। मुख्य अतिथि लायन विजय अग्रवाल ने आज शपथ लेने वाले सभीलायन पदाधिकारियो को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 29 वर्षपूर्व नगर में हसदेव नदी पर घटित अहमदाबाद टेंन दुर्घटना के दौरान इस क्लबके सभी सदस्यों ने पीडि़त मानवता की सेवा में उल्लेखनीय कार्य किया है।उन्होंने सभी सदस्यों से सदस्यता विस्तार एवं छबि निर्माण के क्षेत्र में कार्य करनेकी अपील करते हुए कहा कि क्लब द्वारा संचालित लायंस इंग्लिश हायर सेकेण्डंी स्कूल केबच्चे अपनी प्रतिभा के बूते सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है।