नईदिल्ली, 1२ जुलाई [एजेंसी]। महाराष्ट्र के नासिक में भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। अब तक एक यात्री की मौत की मौत की सूचना है। 25 अन्य घायल हैं। घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों से भरी महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन की बस बुधवार तड़के सप्तश्रृंगी पहाडिय़ों के पास खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बस में लगभग दो दर्जन लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक और तीर्थयात्री थे, जो यहां प्रसिद्ध सप्तश्रृंगी मंदिर में आते हैं। घायल यात्रियों को वाणी और नासिक के अस्पतालों में ले जाया गया है। ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर की कथा में हुई मारपीट, श्रद्धालु को बाउंसर ने जड़े सात थप्पड़ ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन देर रात श्रद्धालु से बाउंसर ने मारपीट की। एक के बाद एक श्रद्धालु को सात थप्पड़ जड़ दिए गए। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। लोगों ने बाउंसर के कृत्य की आलोचना की है। जिस दौरान मारपीट हुई उस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी। इसके बाद भी बाउंसर के अंदर पुलिस का खौफ नहीं दिखा और श्रद्धालुओं की जमकर पिटाई कर दी। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है।