कोरिया/बैकुंठपुर। वैसे तो जिले में सरकारी संस्थान बहुत ही असुरक्षित हैं कारण यह की सरकारी संस्थाओं के आसपास की जमीन में अवैध कब्जा धारी का कब्जा करना जिसे सरकारी जमीन कम हो रही है। वही कई प्रकार के दुकान खोल देने से बच्चों में विपरीत असर पड़ रहा है जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के समीप ग्राम सलका में वैसे तो बहुत सारे शिक्षा के संस्थान हुए लेकिन कोई भी शिक्षा का संस्थान अवैध कब्ज धारी से छूटा नहीं है चाहे वह पॉलिटेक्निक कॉलेज हो चाहे शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल हो या फिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय हो कोई भी संस्थान अवैध कब्ज धारी से बचा नहीं है इन मामलों में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा पूर्व में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सहित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन जिला प्रशासन कोरिया के द्वारा ही कोई कार्रवाई की गई और नहीं थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई हुआ बावजूद इसके अवैध कब्ज धारी कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं वहीं पर अगर देखा जाए तो पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलका जहां पर कई प्रकार की दुकान लगाई जा रही हैं यहां तक की स्कूल के 100 मीटर के दायरे में मीट मटन मंच मछली तक की दुकान लगाई जा रही है इसी प्रकार हायर सेकेंडरी स्कूल सलका के स्कूल प्रांगण की जमीन को भी अवैध कब्जा धारी ने कब्जा कर रखा है जिससे पूरी स्कूल की बिल्डिंग जगमग्न हो गया है। क्षेत्र में पटवारी की भूमिका संदिग्ध क्षेत्र में इन सरकारी जमीनों के देखरेख की जिम्मेदारी कुछ हद तक स्थानीय पटवारी की भी होती है अवैध कब्जा होने पर स्थानीय पटवारी कब्जे की रिपोर्ट शासन को भेजते हैं और जांच कर कार्रवाई शासन स्तर पर किया जाता है लेकिन इस क्षेत्र में परिस्थितियों कुछ और है क्षेत्र के पटवारी इन सरकारी जमीनों के आसपास कब्जे धारी से मोटी रकम लेकर के कब्जा कराया जाता है और कभी भी जांच रिपोर्ट शासन को नहीं भेजते हैं जिसे अवैध कब्ज धारी के हौसले बुलंद हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर पदस्थ पटवारी दो-तीन हल्के की प्रभार में रहता है कोई भी काम भी ने पैसे का नहीं करता है और ना ही कभी भी किसी सरकारी संस्थान की रिपोर्ट शासन को भेजता है समय रहते जिला प्रशासन कोरिया तथा जिले के वरिष्ठ अधिकारी ध्यान नहीं दिए तो आने वाले समय में शिक्षा के संस्थान में अवैध कब्ज़हरियों का बोल बाला होगा और ऐसे ही शिक्षा के मंदिर वर्षा के दिनों में जलमग्न होते रहेंगे