
जांजगीर। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह(एबीवीटीपीएस) मड़वा से जनवरी में सिविल विभाग के अधीक्षण अभियंता रामकृष्ण नायक सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी को पॉवर कंपनी परिवार की ओर से भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने उनके कार्यों की सराहना की। मुख्य अभियंता के हाथों सेवानिवृत्त अधिकारी को स्मृति चिह्न व सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किया गया। समारोह में विशिष्टि अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसडी द्विवेदी, आरके साव, एन. लकरा और एके शाह की उपस्थिति रही। रामकृष्ण नायक ने विद्युत मंडल व पॉवर कंपनी में 41 वर्ष 9 माह व 27 दिन की सेवाएं दी हैं। उनकी प्रथम नियुक्ति जबलपुर में 6 अप्रैल 1983 को टेक्निकल अप्रेंटिस के तौर पर हुई थी। वह पहली बार मड़वा संयंत्र में जुलाई 2016 में पदस्थ किए गए थे। नायक ने वर्ष 1993 से जून 2016 के दौरान मिनी हाइडल प्लांट कोरबा पश्चिम के फाउंडेशन वर्क व संचालन के कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई है। साथ ही राखड़ बांध के मरम्मत व रखरखाव व निस्तारण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारी द्वारा अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कल्याण अधिकारी आरएस. टेकाम द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी का संक्षिप्त जीवन परिचय का उल्लेख किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता क्रिस्टोफर एक्का, जेके गायकवाड़, समीर मांडले, टीके नेताम, एन. साहा, वायके पाटिये समेत सिविल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रामनारायण राठौर व विजय कुमार मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।