
कोरबी चोटिया । सरस्वती शिशु मंदिर पोड़ी उपरोड़ा में मातृ सम्मेलन , सरस्वती पूजन व वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय दुबे जी जनपद सदस्य पोड़ी उपरोड़ा, श्री मति किरण सिंह मरकाम पूर्व जनपद अध्यक्ष ,जनपद सदस्य ,श्री आयुष कुमार तंवर जी युवा कांग्रेस नेता , ने मां सरस्वती, ओंकार , मां भारती की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें भारी संख्या में अभिभावक ,महिलाओं की उपस्थिति रही । विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवदास महंत ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के सहसंयोजक श्री गौरीशंकर दीवान ,नवयुवक मण्डल प्रमुख श्री विनोद बरेठा ,मानस मंडली प्रमुख श्री नानक सिंह राजपूत ,महिला प्रमुख श्री मति हीरा देवी पांडेय ,सेवानिवृत प्रधान पाठक श्री चंदन सिंह राजपूत ,रमेश पारीक ,सावित्री राज ,रविन्द्र सोनवानी ने साउंड सिस्टम सहयोग किया था। विद्यालय परिवार से श्री मति रश्मि पाल , श्री मति रीति तंवर , कु विद्या रानी कंवर , कु छन कुंवर आयाम , सुशीला पटेल कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीशिवदास महंत ने सभी का आभार व्यक्त किया।