कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की सरायपाली अंडरग्राउंड माइंस के नजदीक आज हुए हादसे में दो वाहनों की टक्कर हो गई। दोनों के चालक इस घटना में मारे गए। इस चक्कर में मार्ग पर कई घंटे जाम की स्थिति बनी रही। खबर मिलने पर पुलिस ने मोर्चा संभाला और आवाजाही सामान्य की। मृतकों के शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली -बिलासपुर मुख्य मार्ग पर एसईसीएल के सरायपाली परियोजना बुडबुड खदान गेट के समीप आज तड़के ट्रेलर क्रमांक सीजी-14डी-1474 और सीजी-10 बीएच-6783 में टक्कर हो गई। दोनों ट्रेलर के चालक केबिन में ही फंस गए। आनन- फानन में पाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पंहुची तब तक दोनों गंभीर घायल अवस्था में पड़े रहे। टक्कर इतनी भीषण थी कि केबिन चिपक गया। केबिन को कटवाकर दोनों वाहनों के चालकों को बाहर निकाला जा सका, लेकिन दोनों की सांस थम चुकी थी। मृतकों की पहचान अरूण सिंह मरावी निवासी रैनखुर्द दीपका और बंशीलाल निवासी धौंराभाठा पाली जिला कोरबा के रूप में कर ली गई है। माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। कटघोरा से पाली और बिलासपुर फोरलेन का कार्य लगभग लगभग पूर्ण हो चुका है,कुछ स्थानों पर अभी भी काम चल रहा है। ऐसे में एक ही सड़क पर आवाजाही की वजह से यह हादसा हुआ है। इससे पहले भारी वाहनों में अनिवार्य रूप से स्पीड गवर्नर और जीपीएस लगाने के निर्देश दिए गए थे और इसे निश्चित समयसीमा में पूरा किया जाना था लेकिन इस पर गंभीरता नहीं दिखाई गई। इन कारणों से भी सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में बहुत ज्यादा कमी नहीं आ सकी है।