
कोरबा। सरकारी नियंत्रण हासिए पर होने का पूरा लाभ कोरबा शहर के विभिन्न घाटों से रेत की चोरी करने वाला वर्ग उठा रहा है। सबसे अधिक सुर्खियों में राताखार सर्वमंगला घाट बने हुए हैं। यहां पर रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रेत चोर सक्रिय रहते हैं। धड़ल्ले से रेत की निकासी करने के साथ इसकी आपूर्ति आसपास में कराई जा रही है। पूरे मामले में खनिज विभाग मौन है।