कोरबा : शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि पुलिस का कोई भय नहीं रह गया, बीती रात वार्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर के शिव मंदिर में अज्ञात शराबियों ने जमकर हंगामा मचाया, एवं मंदिर में स्थित भगवान शिव के त्रिशूल तथा नाग देवता को निकाल कर फेंक दिया एवं मंदिर परिसर में जमकर हुड़दंग किया गया,इस घटना की जानकारी सुबह बस्ती के लोगों को होने पर गहरा रोस व्याप्त है, एवं बस्ती के लोगों ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ जल्द से जल्द इनकी गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की है.