
कोरबा। बालको नगर से कुछ दूरी पर स्थित सोनपुरी में पीडीएस का राशन प्राप्त करना लोगों को काफी महंगा पड़ रहा है। आसपास के कई गांव के लोग इस केंद्र से जुड़े हुए हैं जिन्हें कई घंटे पहले ही लाइन लगानी पड़ती है। समय पर सर्वर डाउन होने के चलते ग्रामीणों को कई घंटे जाया करने पड़ते हैं, तब कहीं जाकर उन्हें राशन मिल पाता है। ग्रामीण चाहते हैं कि बार-बार की यह समस्या स्थाई रूप से दूर की जाए।
सस्ती कीमत पर लोगों को राशन की सुविधा देने के लिए सरकार ने सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकान शुरू कराई हैं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रकार की दुकानों का संचालन कराया जा रहा है। विकासखंड कोरबा के अंतर्गत सोनपुरी में पीडीएस दुकान के माध्यम से आसपास के कई गांव के लोगों को सुविधा दी जा रही है। राशन लेने के लिए लोगों को कई घंटे पहले यहां पर आना होता है और समस्या तब होती है जब उन्हें बता दिया जाता है कि सरवर काम नहीं कर रहा है। अपने जरूरी कामकाज छोडक़र सोनपुरी आने वाले लोगों को इससे चक्कर में बेहद परेशानी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि इस प्रकार की समस्या उन्हें हर महीने बर्दाश्त करनी पड़ती है। जबकि पीडीएस दुकान के संचालक का कहना है कि वह लोगों को सुविधा देने की मानसिकता में है लेकिन तकनीकी समस्या के आगे उसका कोई नियंत्रण नहीं है। समय के साथ तकनीकी क्षेत्र में कई प्रकार के सुधार की जा रहे हैं और व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है जरूर इस बात की है कि औद्योगिक नगर बालको के आसपास ग्रामीण लोगों को राहत देने के लिए अच्छी योजना बनाई जाए और उसका क्रियान्वयन भी किया जाए