जांजगीर चंापा। सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम टेमर वार्ड नंबर 20 में अज्ञात चोरों ने एक व्यवसायी के घर से सोने चांदी के जेवर समेत तकरीबन 7 लाख का माल पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार व्यवसायी सागर पटेल की गारमेन्ट एन्ड हाउस की दूकान है। 13 जुलाई की रात्रि मे करीबन 11 खाना खाकर अपने परिवार सहित सो गया था । रात्रि करिबन 1.25 बजे लडक़ा सागर पटेल फोन से बताया कि घर में कोई चोर घुस गया है। तब मै उठा देखा मेरे कमरे का कुंडी बाहर से बंद था। जिसे खोलने के लिए अपने लडक़े को बोला तब वह कुंडी को आकर खोला। तब घर के सभी कमरे को देखे तो बाहर हाल में रखा अलमारी का लाकर टूटा हुआ था। अंदर का लाकर भी टूटा था। लॉकर में रखे नगदी रकम 5 लाख 70 हजार रुपए एवं सोने का जेवर झुमका 10 ग्राम, माला फरवाली 10 ग्राम, कान का लटकन 5 ग्राम, फदक 5 ग्राम एवं चांदी का पायल चार जोड़ी जुमला वजनी 105 तोला, सोने एवं चांदी का जुमला कीमती करीबन 1 लाख 50 हजार रुपए पार हो चुका था। दुकान अंदर कपड़े बिखरे पड़े थे। गल्ला का लाकर टुटा हुआ था। लॉकर में रखे नगदी रकम 22000 रुपए नहीं था। कोई अज्ञात चोर रात्रि में घर अंदर घुसकर आलमारी एवं गल्ला का लाकर को तोडक़र अंदर रखे सोना चांदी का जेवर कीमती सहित 7 लाख 42000 रुपए पार कर दिया था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
सीसी कैमरे को तोड़ा
अज्ञात चोरों ने पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोडफ़ोड़ किया है एवं डीटीएच रिसीवर को ले गया। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस का कहना है कि यदि सीसी टीवी में कुछ फुटेज दिखाई देता तो चोर आसानी से पकड़े जाते लेकिन पुलिस भटकते हुए दिखाई दी।