भवानीगढ़, 0७ जनवरी । केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून में सख्त सजा के रखे गए प्रावधान के खिलाफ शनिवार को बठिंडा चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित कालाझाड़ टोल प्लाजा पर आल पंजाब ट्रक एकता की अगुआई में ट्रक चालकों ने जाम लगाकर रोष प्रदर्शन किया गया। इसमें राज्य भर से ट्रक ड्राइवरों व ऑपरेटरों ने शिरकत की। प्रदर्शन के दौरान सात से आठ घंटे तक राष्ट्रीय मार्ग बंद रहा, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा व ट्रैफिक को अन्य रास्तों पर डायवर्ट किया गया। इस अवसर पर आल पंजाब ट्रक एकता के राज्य प्रधान अजय सिंगला, आजाद टैक्सी यूनियन के राज्य प्रधान शरनजीत सिंह, ट्रक यूनियन प्रधान भवानीगढ़ प्रगट सिंह ढिल्लों, सुरेश गुप्ता राजस्थान, हरदीप सिंह बरनाला, अजय शर्मा प्रधान गोरखपुर, डॉ. राज यादव उड़ीसा, मनजीत सिंह सिरसा प्रवक्ता राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा व बाबा कांबली पूना मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के करोड़ों लोगों के रोजगार को खत्म करने की चाल चली है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक कानून वापस नहीं होता, तब तक ट्रक, टैंकर व टैक्सियों की मुकम्मल हड़ताल रखी जाएगी।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा व्हीकल चालकों पर थोपे जा रहे कानून को नहीं माना जाएगा, क्योंकि कानून मुताबिक सड़क हादसा होने के बाद मौके से भागने वाले व्यक्ति को सात लाख रुपये जुर्माना व दस वर्ष की कैद होगी।