कोरबा:- नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने नगर निगम आयुक्त कोरबा को खत लिख कर शीघ्र ही सामान्य सभा की बैठक आहूत किए जाने मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने खत में लिखा है कि नगरीय निकाय अधिनियम अंतर्गत प्रत्येक 2 माह में सामान्य सभा आहूत किये जाने का प्रावधान है। किंतु कोरबा नगर निगम में एक साल बीत जाने के बाद भी सामान्य सभा की बैठक आहूत नही की जाती है।
उन्होंने खत में आगे लिखा है कि आने वाले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव हेतु आचार सहिंता लगने वाली है किंतु आज दिनांक तक सामान्य सभा के सम्मिलन हेतु किसी प्रकार की कोई सूचना नही है। ये महापौर के डर को प्रदर्शित करता है, शहर में विकास कार्य महापौर की निष्क्रियता के कारण ठप्प पड़े हैं। आमजनमानस में महापौर सहित नगर निगम के प्रति व्यापक रोष व्याप्त है |


नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने नगर निगम आयुक्त को खत में आग्रह करते हुए 7 दिवस के भीतर सामान्य सभा सम्मिलन आहूत कराए जाने की मांग की है। उन्होंने आगे लिखा है कि अगर सामान्य सभा आहूत नहीं होती है तो भाजपा पार्षद दल नगर निगम आयुक्त कक्ष के बाहर आमरण अनशन में बैठने के लिए बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी |