कोरबा। मानसून की एक बार फिर सक्रियता बढऩे से शुक्रवार को सावन की पहली झड़ी से पूरा जिला तरबतर हो गया है। रात से ही बारिश होती रही। 24 घंटे में 25.1 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है।जून से अब तक 239.9 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है, जो 10 वर्षों की तुलना में 95.3 प्रतिशत है। तापमान भी 30 डिग्री के करीब रहा। अभी उमस के कारण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। सावन की शुरुआत में 2 दिनों तक तेज धूप ने गर्मी से परेशान किया। अब उमस बढऩे से भी राहत नहीं मिल रही है। शुक्रवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश होने से लोगों को परेशान होना पड़ा। कोरबा में 19.2, भैंसमा में 25.4, करतला में 69.2, कटघोरा में 16.4, दर्री में 26.2, पाली में 10.2, हरदीबाजार में 24.2, पोड़ी-उपरोड़ा में 18 और पसान 17.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।अभी हरदीबाजार, पसान, पोड़ी-उपरोड़ा में ही कम बारिश हुई है। बाकी तहसीलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक बदली और बारिश की संभावना बनी हुई है। शहर के कई स्थानों में बारिश का पानी सड़क किनारे भरा रहा। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। सोमवार से मौसम में बदलाव हो सकता है।अधिक बारिश से खेतों में भरा पानी बोआई का काम बंद 2 दिन से हो रही बारिश की वजह से खेतों में पानी भर गया है। इसकी वजह से बोआई का काम प्रभावित है। किसान अभी खेतों में पानी नहीं भर रहे हैं। अभी धान की नर्सरी तैयार नहीं होने से रोपा का काम भी रुका हुआ है। अगले सप्ताह तक इसमें तेजी आने की संभावना है।