कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों की गिनती जारी है. सीएम ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव में टीएमसी की जीत के लिए बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया है। हालांकि, गिनती अभी भी जारी है। पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत समिति के चुनाव हुए थे। 11 जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई थी, जो अब भी जारी है। रात 11.30 बजे तक ग्राम पंचायत की 63,229 सीटों में से टीएमसी ने 30,391 सीटें हासिल कर ली है। वहीं बीजेपी केवल 8,239 सीटें जीत सकती है. टीएमसी 1,767 सीटों पर आगे है तो वहीं बीजेपी मात्र 447 सीटों पर आगे है. सीपीआई (एम) अबतक 2,534 सीट ही जीत सकी है और कांग्रेस पार्टी मात्र 2,158 सीटें जीत पाई है. सीपीआई (एम) 237 सीटों पर आगे है जबकि, कांग्रेस पार्टी 151 सीटों पर ही आगे है.