सीताराम नायक
चांपा। नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के वार्ड क्रमांक 10 में संचालित लोटस पब्लिक स्कूल एवं सूर्य नर्सिंग कॉलेज मार्ग पर नालियों के टूट फूट जाने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है वहीं कुछ लोगों द्वारारास्ते में अवैध निर्माण कर लिए जाने के कारण बरसात का पानी ठीक तरीके से नहीं निकल पा रहा है जिसके कारण छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को इस कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है उधर प्रशासन है कि इस ओर ध्यान देने का नाम ही नहीं ले रही शायद वह किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है। ज्ञात हो कि ज्ञात हो कि अकलतरा रोड पर स्थित गट्टानी कन्या शाला के सामने वाली गली से लोटस पब्लिक स्कूल एवं सूर्या नर्सिंग कॉलेज के लिए रह गया हुआ है इस रास्ते में ठीक बीचो-बीच नाली का निर्माण वर्षों पहले नगर पालिका द्वारा किया गया है जो अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है । इस रास्ते से स्कूली बच्चों का आना जाना लगा रहता है जिसके कारण किसी दुर्घटना की अंदेशा बनी रहती है। लोटस पब्लिक स्कूल द्वारा कई बार नगर पालिका परिषद को इस समस्या से अवगत कराया गया है वहीं नाली निर्माण, सफाई एवं मरम्मत करने के साथ साथ पानी के निकासी के लिए व्यवस्था करने को कहा गया है लेकिन इस विकराल समस्या पर न तो नगरपालिका अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और ना ही नगर पालिका अध्यक्ष इस समस्या का सुध ले रहे हैं। नतीजा यह है कि बरसात के दिनों में इस राह पर पानी का भराव हो जाने की वजह से बच्चों एवं उनके पलकों को आने जाने में परेशानी होती है। वही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जबकि यहां लगभग 2000 लोगों का आना जाना रोजाना होता है जिसमें न केवल अध्ययन करने वाले बच्चे शामिल है बल्कि अध्यापन कराने वाले शिक्षक तथा बच्चों को अपनी साधन से लाकर छोडऩे ले जाने वाले पालक भी इस रास्ते से होकर गुजरते हैं । स्कूल एवं कालेज प्रबंधन द्वारा नगरपालिका को कई बार इस विकराल समस्या के संदर्भ में अवगत कराया गया है लेकिन नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी इधर झांकने को तैयार नहीं है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि विगत 10 सालों में शहर के तमाम क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा समस्याओं का निराकरण एवं विकास कार्य किए हैं परंतु वार्ड क्रमांक 10 में इस महत्वपूर्ण मांग समस्या को हमेशा से नजरअंदाज किया जाता रहा है परंतु यहां हजारों लोगों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है यह जनप्रतिनिधि भी देखने को तैयार नहीं है नगर पालिका द्वारा जो नालियां वर्षों पहले बनाई गई थी वह पूरी तरह से टूट गई है और उनके चरण बाहर निकले हुए हैं इतना ही नहीं बल्कि अनेक स्थान पर नालियां खुली होने के कारण न केवल बच्चों के गिरने का डर है बल्कि बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों के भी दुर्घटना होने का डर बना रहता है जिसे नगर पालिका द्वारा आज भी नजरअंदाज किया जा रहा है। सबसे दुखद बात यह है कि इस मार्ग में निवास करने वाले कुछ लोग मार्ग में बेजाकब्जा कर लिए हैं और वे बरसात के पानी के भराव का कारण बन रहे हैं । कुछ लोग ऐसे हैं जो जानबूझकर बरसात के पानी के निकासी को बंद करके स्कूल एवं कालेज प्रबंधन के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं जिनके हरकतों के कारण बरसात के दिनों में बच्चों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है । कई बार छोटे-छोटे बच्चे दुर्घटना कारित हो जाते हैं ऐसे में इस राह में बेजा कब्जा करने वाले लोगों को बेदखल करने की जरूर अत्यंत जरूरत है, जो अपने निजी के बाहर अनावश्यक निर्माण कर लोगों के लिए बाधा बन रहे हैं । नगर पालिका को ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना आवश्यक है क्योंकि इन बेजा कब्जा धारी के कारण ही आए दिन स्कूली बच्चों एवं उनके वाहनों को आने जाने में दिक्कतें होती है इसके लिए प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो किसी दिन अप्रिय घटना घट सकती है।