बलौदाबाजार-भाटापारा। पुलिस द्वारा ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जो श्री सीमेंट संयंत्र में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करता था. पुलिस ने इस मामले में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी द्वारा प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर ?30,000 रकम ठग लिया गया था. जिसकी शिकायत मिली थी, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ज्ञानेश्वर प्रसाद पिता विरेन्द्र धृतलहरे उम्र 35 साल निवासी ग्राम पौसरी थाना सिटी कोतवाली बताया। आगे की कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिल कर दिया है.
निवासी गढ़बेंगाल बताया है.” एएसपी ने बताया कि “इस घटना में पुलिस के जवान और मूल आदिवासी को चोट लगी. जिससे जख्मी हुए थे. घटना में और भी लोग शामिल है. शामिल अन्य फरार आरोपियों की पहचान कार्रवाई की जा रही है.