कोरबा । सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री सूर्यकांत एवं न्यायमूर्ति श्री पामिदीघनतम श्रीनरसिम्हा द्वारा आज कोरबा के खूबसूरत पर्यटन स्थल बुका का भ्रमण किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा भी साथ रहे। सभी न्यायाधीशों ने बुका की मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन करते हुए यहां की मनोरम दृश्यों को करीब से अनुभव किया।
बुका पर्यटन स्थल में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के रजिस्ट्रार जनरल श्री बी. वर्मा, जिला सत्र न्यायाधीश कोरबा श्री सत्येंद्र कुमार साहू, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने गुलदस्ता भेंट कर सभी न्यायाधीशों का स्वागत किया। वनमण्डलाधिकारी कटघोरा श्री कुमार निशांत ने बुका पर्यटन स्थल एवं जलाशय के बारे में जानकारी प्रदान की। पुलिस विभाग की टीम द्वारा न्यायाधीशों को सलामी भी दी गई।
न्यायाधीशों ने पर्यटन स्थल में किया पौधरोपण-
न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री सूर्यकांत एवं न्यायमूर्ति श्री पामिदीघनतम श्रीनरसिम्हा सहित अन्य न्यायाधीशों द्वारा बुका पर्यटन स्थल में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने जामुन का पौधा रोपित किया। उन्होंने पौधे को समय समय पर खाद एवं सिंचाई प्रदान कर पौधे को संरक्षित रखने के लिए कहा। इसी प्रकार न्यायमूर्ति श्री पामिदीघनतम श्रीनरसिम्हा ने आंवला के पौधे का एवं मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने कदम के पौधे का रोपण किया।
प्राकृतिक सौंदर्य के बीच जल विहार का लिया आनंद-
इस दौरान सभी न्यायाधीशों ने बुका पर्यटन स्थल के नैसर्गिक सुंदरता के बीच जल विहार का आंनद लिया। उन्होंने यहां की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा कि बुका चारों ओर से पहाड़ी से घिरा हुआ है, जलाशय में वर्ष भर जल भराव बना रहता है। जिससे यहां की मनमोहक छटा पर्यटकों का मन मोह लेता है।
इस अवसर पर न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय कोरबा श्री ओंकार प्रसाद गुप्ता, विशेष न्यायाधीश एस.सी./एस.टी. (पी.ए.) एक्ट श्री जयदीप गर्ग, प्रथम जिला अपर सत्र न्यायाधीश कोरबा श्रीमती गरिमा शर्मा, विशेष न्यायाधीश, एफ.टी.एस. कोरबा डॉ. ममता भोजवानी, निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, तृतीय जिला अपर सत्र न्यायाधीश श्री अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, जिला अपर सत्र न्यायाधीश, एफ.टी.एस.सी., कोरबा श्रीमती ज्योति अग्रवाल, विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो श्रीमती श्रद्धा शुक्ला, कटघोरा, श्रीमती मधु तिवारी, प्रथम जिला अपर सत्र न्यायाधीश, कटघोरा, श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, द्वितीय जिला अपर सत्र न्यायाधीश, कटघोरा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोरबा, सीमा प्रताप चन्द्रा कोरबा एवं एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा श्री टी आर भारद्वाज, एसडीएम पाली सुश्री सीमा पात्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।