कोरबा। शहर के सुभाष ब्लॉक में गौरा-गौरी पूजा महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर यहां स्थित चौहान मोहल्ला से बारात निकाली गई जो पूर्व पार्षद सुशील-धनकुमारी गर्ग के निवास स्थान पर पहुंची जहां भाव पूजा अर्चन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें शहर विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना कर गौरा-गौरी से आशीर्वाद मांगा। मंत्री ने कहा इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए इससे भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर भजन एवं जागरण की भी व्यवस्था रखी गई थी जिसमें भजन गायकों ने भजन प्रस्तुति कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। ज्ञात रहे यहां विगत कई वर्षों से गौरा-गौरी महोत्सव मनाए जाने की परंपरा रही है, जहां बड़ी संख्या में कालोनीवासियों के अलावा अन्य लोग जुटते हैं और गौरा-गौरी पूजा अर्चना करने के साथ महोत्सव को धूमधाम से मनाते हैं।