कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड ने कर्मचारियों की सुविधाओं को लेकर ध्यान देना शुरू किया है। कर्मचारी संगठन के द्वारा लगातार बताई जा रही समस्या को संज्ञान में लेने के साथ इस तरफ अगली कार्रवाई की गई है। प्राथमिकता के साथ नियमित कर्मचारियों को जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई गई है और इसके बाद संविदा कर्मियों को इन सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। मैदानी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी इस बात से परेशान थे कि असुरक्षित माहौल में उन्हें काम करना पड़ रहा है और इस के चक्कर में कई प्रकार की चुनौतियां उनके सामने बनी हुई है। वितरण कंपनी के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया जिस पर अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई । वितरण कंपनी ने इस पर अगला काम किया और नियमित कर्मचारियों को सुरक्षा सामग्री के साथ आई कार्ड भी दिए। वितरण कंपनी के शहर संभाग के कार्यपालक अभियंता अनुपम सरकार ने कर्मियों को आई कार्ड देकर उनकी परेशानी कम की। बिजली कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष यशवंत राठौर ने बताया कि कार्य संपादन के दौरान कई प्रकार की समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। नई व्यवस्था से कुछ राहत मिलेगी। राठौर ने बताया कि अपने कार्यों से इस कार्यालय में आने वाली महिला उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रसाधन गृह का निर्माण कराया गया है। बिजली कंपनी के इस निर्णय से कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलती नजर आ रही है।