
जांजगीर। सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र नवागढ़ में बनवारी लाल चंद्रा के सेवानिवृत्त होने पर अस्पताल के चिकित्सकीय कर्मचारियों ने विदाई दी। बीएमओ डॉ. नरेश साहू बीएमओ ने श्रीफल व शॉल देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम को डॉ. नरेश साहू, विजय निर्मलकर, अवनिजा कश्यप बीईटीओ, रामगोपाल आदिले, डॉ. विशाल खन्ना, डॉ. देवेंद्र कश्यप, डॉ. छमता सिंह, जगदीश मिश्रा, सरस्वती चौहान, कामिनी सिदार, शशि लेदर, प्रगति कुर्रे, ऋतु यादव, चेतना साहू, शैल प्रभा, वर्षा साहू, समिता वैभव नंद, जमुना कश्यप ने संबोधित िकया। इस अवसर पर डाकेश्वर, नंद बनर्जी, पंकज बहोरिक, योगेश तिवारी, पंकज, कठोतिया, मनीषा कश्यप, लीन वैष्णव, दुर्गेश बरेठ, सजिद खान, संतोषी, नीरा, गोपी साहू का सम्मान किया।