जांजगीर चंपा। जांजगीर-चांपा में शराब पीने से सेना के जवान समेत तीन लोगों की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। तीनों की मौत मामले में आज बिसरा रिपोर्ट आया है। जिसमें पता चला है कि शराब में चूहा मारने की दवा मिलाई गई थी। मामले में एसपी विजय अग्रवाल ने बताया है कि बिसरा रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है इसकी जाएगी। पता लगाया जाएगा कि किस वजह से शराब में चूहा मारने वाली दवा मिलाई गई थी? बता दें कि शराब पीने से तीन लोगों की मौत का यह मामला डेढ़ माह पहले का है। 15 मई को रोगदा गांव निवासी सेना के जवान नन्दलाल कश्यप, सतीश कश्यप और पड़ोसी परसराम कश्यप ने हरप्रसाद साहू ने किराने की दुकान से शराब ली थी, शराब पीने के बाद तीनों की कुछ देर में जान चली गई। मृतक सेना के जवान नन्दलाल कौशिक की हफ्ते भर पहले ही शादी हुई थी और पार्टी के पहले मौत मातम में बदल गई। नवागढ़ पुलिस ने आरोपी किराना दुकानदार हरप्रसाद साहू को आईपीसी की धारा 304 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं पीएम रिपोर्ट में तीनों की मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आने पर बिसरा को जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें मौत के कारणों का पता चला है। गांव में ही किया था लव मैरिज-सेना का जवान नंदलाल कश्यप राजस्थान के सूरतगढ़ में हवालदार टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ था। वह एक माह की छुट्टी में 25 अप्रैल को अपने गांव रोगदा आया था। इस दौरान वह प्रेम विवाह के लिए चंद्रपुर के चंद्रहासिनी मंदिर गया था। लेकिन मंदिर में तकनीकी कारणों से शादी नहीं हो पाई तो घिवरा के डोकरीदाई मंदिर में 9 मई को शादी की थी। शादी के बाद सोमवार को घर पर ही भव्य पार्टी का आयोजन करने की तैयारी चल रही थी। लेकिन तैयारी धरी की धरी रह गई।