कोरिया। क्षेत्र में अवैध गांजा, कबाड, आबकारी एवं ऑनलाईन जुआ सटटा के कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने की निर्देश पर 27 जून को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि ऑनलाईन के माध्यम से जुआ सटटा स्काई एप्प जरिये खाडा निवासी बिजेन्द्र कुमार साहू, राजकुमार साहू, के द्वारा आम -जनता को रूपये पैसों का दांव लगवाकर खिला रहे है। सूचना पर तत्काल टीम गठित कर थाना से निरीक्षक अनिल कुमार साहू, सउनि लवांग सिंह, आर. 280 अमल कुजूर, आर. 305 उज्जैन पुरी एवं सायबर सेल प्र.आर. 98 नवीन दत्त तिवारी, प्र.आर. 103 नवीन साहू, आर. क्रं. 147 अजीत राजवाडे, आर. क्रं. 666 सजय जायसवाल एवं आर. क्रं. 636 रामायण ङ्क्षसह के आरोपी बिजेन्द्र कुमार साहू, राजकुमार साहू, को रेड कर पकडे जो आरोपियों के द्वारा स्काई एप्प के जरिये मोबाईल से ऑन लाईन जुआ सटटा खिलाते पाये जाने पर आरोपियों से 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर नगदी रकम 2100 रू को जप्त किये तथा पूछताछ करने पर सटटोरिया खाईवाल राजाबाबू साहू, निखील साहू, राहूल साहू को विभिन्न स्थानों से हिरासत में लेकर 05 नग मोबाईल सेट और एक कार कुल जुमला 8,50,000 रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। विवेचना में 29/06/23 एवं 09/07/23 को प्रकरण के अन्य आरोपी रवि अग्रवाल निवासी अंबिकापुर एवं विनय अग्रवाल निवासी रायपुर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 03 नग मोबाइल कीमती 03 लाख रुपए लगभग एवं एक आई वॉच कीमती 50000 रुपए को जप्त कर गिरफ्तार किया गया है। अब तक इस प्रकरण में 12 बैंक खातों से 01 करोड़ 86 लाख रूपए होल्ड कराया जा चुका है अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।