स्कूटी को ठोकने के बाद ट्रक दीवार से भिड़ा, नाबालिग की मौत

कोरबा। कोरबा सक्ती मार्ग भैसमा बाजार चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूटी को ठोकर मारते हुए दिवाल में टकरा गया। जिसमें स्कूटी सवार नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना कल रात 9 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बेंदरकोना निवासी परमेश्वर कंवर उम्र 16 वर्ष कल अपने परिजनों के साथ भैसमा के एक कपड़ा दुकान में कपड़ा लेने आया हुआ था वहीं परिजन कपड़ा ले रहे थे। मृत नाबालिग बाहर स्कूटी में बैठकर मोबाइल चला रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक अचानक से परमेश्वर को ठोकर मारते हुए दीवार से टकरा गया। आनन-फानन में 112 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें रास्ते में ही परमेश्वर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ अगली कार्यवाही की जाएगी।
जागरूकता अभियान का असर नहीं
जिले में जनवरी महीने में पूरे 31 दिन तक ट्रैफिक पुलिस ने सडक़ सुरक्षा माह संचालित किया। कई प्रकार के कार्यक्रम इस अवधि में किए गए। वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने के बारे में बताया गया। जन सामान्य में भी चेतना लाई गई। इस पर भी नाबालिग दोपहिया का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। इन मामलों में उनके अभिभावक भी लापरवाह बने हुए हैं। पूरे मामले में जब तक कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तस्वीर बदलने से रही।

RO No. 13467/ 8