बिश्रामपुर। मंगलवार रात नगर के सिंह सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से चोटिल सूरजपुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनिल साहू 45 वर्ष की उपचार के दौरान बुधवार सुबह एसआरपीआर हॉस्पिटल सूरजपुर में मौत हो गई। मिलनसार अनिल साहू की मौत से सूरजपुर के पंच मंदिर वार्ड में शोक का माहौल निर्मित हो गया। बताया गया कि सूरजपुर के पंच मंदिर वार्ड निवासी पूर्व पार्षद एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनिल साहू पिता विजय साहू 45 वर्ष जल जीवन मिशन के तहत पेटी ठेकेदार के रूप में काम करता था। मंगलवार की रात को वह लखनपुर इलाके से अपनी स्कूटी में वापस सूरजपुर लौट रहा था। इस दौरान रात करीब दस बजे नगर के सिंह सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप के समीप हाईवे पर एक वृद्ध महिला को बचाने के चक्कर में उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई। स्कूटी से गिरने के कारण अनिल साहू गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि वह हेलमेट भी पहना था। उसे तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे सूरजपुर के सीआरपीआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम करा कर मृतक के शव को उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया जहां मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।