पटना, ०६ जुलाई [एजेंसी]। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बुधवार को पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि साल 1977 में भी कुछ ऐसे हालत बने थे। तभी भी भी लालू को हटाने और मिटाने की कोशिश की गई थी, तब हमको राजद का गठन करना पड़ा था। आज भी मिटाने-झुकाने वाले अपनी हरकतों में लगे हुए हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी को पता नहीं है कि लालू डरने या झुकने वाला नहीं है। लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन पर उनके परिवार पर मुकदमे लादे जा रहे हैं। प्रताडि़त किया जा रहा है। लालू ने कहा कि मोदी भी जान लें कि अन्याय और अत्याचार का भी अंत होता है। जोर-जबरदस्ती ज्यादा दिनों तक नहीं चलती। जल्द ही मोदी को उखाड़ फेंकेंगे। उसके बाद उन्हें कोई पूछेगा भी नहीं।पटना में कार्यालय परिसर में पार्टी का झंडा फहराकर लालू ने राजद के 27 वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया। वर्ष 1997 में पांच जुलाई को राजद का गठन हुआ था। इस दौरान लालू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 1977 से आज तक पार्टी ने कई दौर देखे हैं।केंद्र से लेकर राज्य तक की सत्ता में रहने वाला राजद विपक्ष में भी उसी मजबूती के साथ रहा। देश की एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता व सामाजिक न्याय के क्षेत्र में पार्टी का योगदान अविस्मरणीय है और आने वाले दिनों में भी राजद इन मुद्दों पर मुखर रहेगा।लालू ने कहा कि आज देश में उथल-पुथल का दौर है। भाईचारे को रौंदा जा रहा है। राम-रहीम के बंदों को तोड़ा जा रहा। देश को विद्वेष और वैमनस्यता की ओर धकेला जा रहा। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने जो आरक्षण दिया था, फासीवाद और सांप्रदायिक ताकतें उसे समाप्त करने में जुटी हैं। हालांकि, हम ऐसा होने नहीं देंगे।राशन और सब्जी तक की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के हवाले से लालू ने कहा, महंगाई इस कदर है कि गरीब आदमी मन मसोस कर रह जा रहा। गरीबी-महंगाई में जनता जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबी-बदहाली मिटाने की सूझबूझ नहीं। वे तो देश को लगातार तोडऩे में लगे हुए हैं। विधायकों की खरीद-फरोख्त हो रही। विधायकों को खरीद कर सरकारें बनाई जा रहीं। इस अंधेरगर्दी का भी अंत होगा।लालू ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते भरते हुए कहा कि हमें झुकना-टूटना नहीं है। आगे बढ़ते जाना है। हमारी पार्टी आगे रही है। आने वाले दिनों में भी आगे रहेगी। देश और जनता के लिए हम हर तरह का बलिदान देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के लिए कर्नाटक तो झांकी है। 17 दलों के नेता पटना में जुटे थे और अगली बैठक बेंगलुरु में होने वाली है। साल 2024 में उखाड़ फेंकेंगे। ———————