बलौदा। नगर के सबसे व्यस्त इलाके हरदी बाजार चौक में स्थित किराना दुकान का ताला तोडक़र दुकान के गल्ले में रखा लगभग 20 हजार रुपए को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। दुकान संचालक की सूचना पर पुलिस द्वारा चोरी की पतासाजी की जा रही है। व्यस्त चौक हरदी बाजार चौक में स्थित विकास प्रॉवीजन स्टोर्स में चोरों ने धावा बोलकर गल्ले से 100, 200 अन्य नोटों को मिलाकर 20 हजार रुपए पार कर दिए। दुकान संचालक किशन अग्रवाल ने बताया कि वह रविवार की रात 9 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार को जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का शटर बंद था, लेकिन शटर में लगा ताला गायब था। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में से 20 हजार रुपए नकद गायब था। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसी कैमरे की जांच की। फिलहाल कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने पीडि़त से लिखित आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि नगर में लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है, लेकिन एक भी मामले का खुलासा करने में पुलिस विफल रही है। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। 15 दिनों पूर्व ही बिलासपुर रोड स्थित डॉक्टर वाईके अग्रवाल के घर लाखों रुपए के जेवर व नकदी की चोरी हुई थी। इसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।