
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा भ्रष्ट आचरण वाले 370 पटवारियों की सूची जारी होने के बाद घमासान मचा हुआ है। राज्य भर में जिला स्तर पर पटवारी जहां सरकार की इस सूची का विरोध करते हुए जिला उपायुक्तों, एसडीएम और तहसीलदारों के पास अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। वहीं सरकार बाकी विभागों में भी ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को चिन्हित करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। प्रदेश के राजस्व मंत्री विपुल गोयल और खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने ऐसे संकेत दिए हैं। हरियाणा में पहली बार राजस्व विभाग में 370 पटवारियों के आचरण को भ्रष्ट बताते हुए उनके नाम की सूची जारी की गई है। इन पटवारियों ने आगे अपने सहयोग के लिए निजी रूप से सहायक रखे हुए हैं, जिन्हें वे अपने वेतन में से ही आगे वेतन देते हैं।