चांपा। नगर में नदी से रेत निकलने का कार्य लगातार जारी है, जिस पर विभाग रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। अब तो नदी के बीच में घुसकर माफिया रेत का अवैध खनन करने लगा है। अब तक वे केवल नदी के किनारे से ही रेत निकालते थे। अब उनकी नजर डोंगाघाट पर है। जहां ट्रैक्टर वाले रेत निकालना शुरू कर दिया है, जबकि यहां बारहों माह पानी भरा रहता था, लेकिन कुछ कारणों से सूखा है। इस कारण ट्रैक्टर वालों को आसानी से यहां रेत मिल जा रही है और ट्रैक्टर वाले रेत को निकाल कर ले जा रहे है। प्रशासन ने एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारियों की टीम गठित की है पर वे अवैध रेत को पकडऩे के लिए अवैध रेत को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं।