कोरिया। हमर सरकार हमर द्वार योजना के तहत एक नई प्रमुख योजना मुख्यमंत्री मितान योजना 1 जुलाई 2023 से प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत सभी नगर पालिका क्षेत्रों मे ंमितान योजना लागू किया गया।
मितान योजना मे जन्म-मृत्यु, राशन कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक 25 प्रकार के सेवाये लागू की गई है। नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में इस योजना के तहत वार्ड क्रमांक 05 सुभाष नगर चरचा के निवासी श्रीमती रेनू साहू पति मुकेश कुमार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीतमी लालमुनी यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम रत्नेश एवं मितान साहिल अंसारी ने दम्पतियों को उनके घर पहुच कर विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया।
गौरतलब है कि नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नगर वासियों के बीच मुख्यमंत्री मितान योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। नगर वासी टोल फ्री नम्बर 14545 में कॉल कर अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते है। इस योजना से नागरिकों को घर पहुॅच सरकारी सेवा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।