संबलपुर। सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर उनके घर तक विशुद्ध पेयजल पहुंचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन सरकार के इस योजना को कुछ लोग अपनी पॉकेट भरने का जरिया समझ लिया है और सरकार की इस योजना को चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे। सरकार की इस योजना को चूना लगाने वाले ऐसे ही एक गिरोह के नौ सदस्यों को, शुक्रवार के दिन संबलपुर जिला के हीराकुद पुलिस ने गिरफ्तार करने समेत इनके पास से चोरी का 31लोहा पाईप, एक मालवाही ट्रक और दो कार समेत नकद 87 हजार रुपए जब्त किए। इस गिरोह के गिरफ्तार आरोपितों में तीन अन्य प्रांतों के भी हैं। बताया गया है कि यह गिरोह पश्चिम ओडिशा के कई जिलों में 30 से अधिक चोरी की वारदात कर चुका है।शुक्रवार के अपरान्ह, संबलपुर जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक मुकेश भामो और बुर्ला हीराकुद सीडीपीओ सत्यव्रत दासने बताया कि बीते सप्ताह इस चोर गिरोह ने हीराकुद थाना अंतर्गत जमादारपाली इलाके से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए रखे गए लोहे के पाईप चोरी कर ले गए थे। इसका पता चलने के बाद ठेका संस्था की ओर से 13 अगस्त को हीराकुद थाना में चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया।तब एसडीपीओ सत्यव्रत दास के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच पड़ताल शुरु करते हुए इस चोरी में संलिप्त नौ आरोपितों को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार किया। बताया गया है कि इस चोर गिरोह का सरगना और मास्टरमाइंड स्थानीय धनुपाली थाना अंतर्गत भूतापाड़ा का मोहम्मद इमरान उर्फ मुन्ना है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर ऐसी चोरी करने के बाद लोहे के पाईप को छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में बेच देत