कोरबा। सर्वमंगला चौक पर लंबा जाम लग गया। भारी वाहनों के कारण घंटो तक लोग जाम में फंसे रहे जिससे उन्हें अपने गंतव्य तक जाने में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी।
लाख कोशिशों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रही है। सर्वमंगला चैक पर शनिवार को एक बार फिर से लंबा जाम लग गया। रेलवे फाटक के बंद होने के साथ ही भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे हल्के व दुपहिया वाहन फंस गए। घंटो तक मार्ग पर जाम लगा रहा जिससे लोगों को काफी परेशान होता देखा गया।इस मामले में लंबे समय से मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन और एसईसीएल प्रबन्धन का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप कलेक्टर ने एसईसीएल वाहन मालिकों की बैठक ली थी जिसमे कुसमुंडा कोरबा मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति से निजात दिलाये जाने को लेकर चर्चा हुई थी।चर्चा के दो तीन दिन ही आम लोगों को राहत मिली थी उसके बाद स्थिति जस की तस नजर आ रही है ।